दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में तीन नए कोर्ट काम्प्लेक्स का किया जाएगा निर्माण, 1098 करोड़ मंजूर

3 new court complexes will be built: दिल्ली सरकार ने तीन नए कोर्ट काम्प्लेक्स बनाने के लिए 1098 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी. तीनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लगभग 200 कोर्ट रूम बढ़ जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 6:58 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-26, शास्त्री पार्क और कड़कड़डूमा में नए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी में है. मंगलवार को एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी की बैठक में वित्त मंत्री आतिशी ने इन तीनों परियोजनाओं को मंजूरी दे दी.

तीनों परियोजनाओं के पूरा होने के बाद दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लगभग 200 कोर्ट रूम बढ़ जाएंगे. इस बारे में वित्त मंत्री आतिशी ने कहा, 'वर्तमान में न्यायाधीशों और अदालतों पर लंबित मुकदमों का बहुत बोझ है. इससे मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी हो रही है. ऐसे में राजधानी में पर्याप्त न्यायिक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने की दिशा में दिल्ली में 200 नए कोर्ट रूम बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता एक न्यायिक प्रणाली को मजबूत करने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा.'

ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम.
एक्सपेंडिचर फाइनेंस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय.

यह भी पढ़ेंः गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल: दिल्ली में चार दिन तक बंद रहेंगे रास्ते, घर से निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

वित्त मंत्री ने कहा, 'इस दिशा में ये तीनों प्रोजेक्ट दिल्ली के ज्यूडिशियल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने की दिशा में बेहद महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है और इनके पूरा होने के बाद न्यायिक मामलों को तेजी से निपटाने में बड़ी मदद मिलेगी.' उन्होंने कहा, 'दिल्ली के जिला न्यायालयों में कोर्ट रूम्स की कमी दूर करने के लिए दिल्ली सरकार इस पर काम कर रही है. इन तीनों प्रोजेक्ट में जजों, वकीलों और नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर सार्वजनिक सुविधाएं भी तैयार की जाएगी.'

कड़कड़डूमा में नए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स बनाने की तैयारी.

नए बनने वाले कोर्ट की विशेषताएं

  1. रोहिणी सेक्टर-26 का 11 मंजिला नया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स 100 नए कोर्ट रूम, 270 लॉयर्स चैम्बर सहित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा.
  2. इस काम्प्लेक्स में 3 बेसमेंट, ग्राउंड फ्लोर के साथ 11 मंजिला 2 बिल्डिंग ब्लॉक होंगे.
  3. काम्प्लेक्स में 100 कोर्ट रूम्स सहित 270 लॉयर्स चैम्बर भी होंगे. इसकी कुल लागत 714.19 करोड़ रुपये होगी.
  4. शास्त्री पार्क के नए डिस्ट्रिक्ट कोर्ट काम्प्लेक्स में 48 कोर्ट रूम्स और 175 लॉयर्स स्टेशन बनाए जाएंगे. इसकी कुल लागत 184.91 करोड़ होगी.
  5. तीसरा प्रोजेक्ट कड़कड़डूमा में मौजूदा कोर्ट के पास ही एक एडिशनल कोर्ट काम्प्लेक्स बनाना है.
  6. इस नए कोर्ट ब्लॉक में 50 नए कोर्ट रूम बनाए जाएंगे. इसकी कुल लागत 199.39 करोड़ होगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार छह शहीद जवानों के परिवार को देगी एक-एक करोड़ की सम्मान राशि, देखें डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details