नई दिल्लीः करोल बाग इलाके में गहने लेकर जा रहे एक शख्स से हुई झपटमारी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ा है. पकड़े गए तीनों आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने इन्हें बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों द्वारा झपटे गए गहने भी बरामद कर लिए हैं.
करोल बाग पुलिस ने तीन नाबालिग पकड़े डीसीपी जसमीत सिंह के अनुसार, 10 जनवरी को करोल बाग थाना पुलिस को झपटमारी की एक शिकायत मिली थी. इस कॉल में सब इंस्पेक्टर बलजिंदर मौके पर पहुंचे, जहां पीड़ित विजय बेरा ने अपना बयान दर्ज कराया. उसने बताया कि 9 जनवरी को वह गहनों की डिलीवरी करने के लिए जा रहा था. उसी दौरान उसके पास दो लड़के आए और बैग छीनकर फरार हो गए. उसकी शिकायत पर करोल बाग थाने में झपटमारी का मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई बलजिंदर एवं हवलदार दिलशाद ने शुरू की.
सीसीटीवी से पकड़े गए तीन नाबालिग
सबसे पहले पुलिस टीम ने आसपास लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज खंगाली. इसके अलावा मुखबिरों से भी जानकारी जुटाई गई. सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस टीम ने इस मामले में तीन नाबालिगों को पकड़ा है. उनके पास से झपटा गया माल भी बरामद कर लिया गया है. तीनों नाबालिग आरोपी करोल बाग इलाके के ही रहने वाले हैं.
नशे एवं मौज-मस्ती के लिए की वारदात
पूछताछ के दौरान करोल बाग पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह करोलबाग इलाके के ही रहने वाले हैं. इस क्षेत्र के सभी रास्तों के बारे में उन्हें अच्छी जानकारी है. इसलिए वह आसानी से वारदात के बाद फरार हो जाते हैं. वह स्कूल ड्रॉपआउट हैं. वह शराब पीने के आदी हैं. अपने नशे की पूर्ति एवं मौज मस्ती के लिए वह वारदात करते हैं. उनके खिलाफ चोरी और झपटमारी के कई मामले हैं. पुलिस ने इन नाबालिगों को बाल न्यायालय के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः-पीतमपुरा: ज्वेलरी शोरूम में बनाया गार्ड को बंधक, लूटे करोड़ों के गहने