नई दिल्ली:देश में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर लगातार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्र प्रशासन से बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाने की मांग कर रहे थे. बता दें कि इसी कड़ी में जेएनयू में आज से तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. यह वैक्सीनेशन कैंप फैकल्टी क्लब में लगाया गया है.
जेएनयू में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप
वहीं जेएनयू में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप को लेकर रजिस्ट्रार प्रोफेसर अनिर्बन चक्रवर्ती ने बताया कि यह वैक्सीनेशन कैंप 29, 30 अप्रैल और 1 मई को आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस वैक्सीनेशन कैंप में 45 या उससे अधिक उम्र के कर्मचारी वैक्सीन लगवा सकते हैं. साथ ही कहा कि यह वैक्सीनेशन कैंप नई दिल्ली जिला अधिकारी के सहयोग के द्वारा लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:-JNU में लगा कोरोना टेस्टिंग कैंप, छात्रों ने किया ईटीवी भारत का धन्यवाद