नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि वारदात को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है. इसका जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब केंद्रीय गृह सचिव के रिश्तेदार के घर में चोरी हो गई. चोरों ने सवा लाख रुपये की नकदी और चार मोबाइल सहित अन्य सामान चोरी कर फरार हो गए. सुबह उठने पर चोरी होने की जानकारी हुई. सूचना मिलते ही चोरों की गिरफ्तारी और सामान की बरामदगी के लिए पुलिस की आधा दर्जन टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना की जानकारी होने पर जॉइंट् सीपी, DCP, ACP सहित तमाम आला अधिकारीयों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जाच शुरू की.
चोरी की घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के सेक्टर-12 के राघव सचदेव ने बताया कि गुरुवार रात को दो बजकर 45 मिनट पर दो चोर घर की दीवार फांदकर मुख्य दरवाजे से अंदर दाखिल हुए. चोर चार मोबाइल, सवा लाख रुपये की नकदी और गाड़ी की चाबी चोरी कर फरार हो गए. कई अन्य सामान भी चोरी हुआ है, जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है. जिस समय चोरी की घटना को अंजाम दिया गया, परिवार के सभी लोग सो रहे थे.
इसे भी पढ़ें:जेवरात-नकदी छोड़ चोरों ने चुराए टमाटर, अदरक और लहसुन, कम कीमत पर बेचते ही मच गया शोर