नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पाकिस्तान को लेकर देश के लोगों में भी गुस्सा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली समेत कई जगहों पर हाई अलर्ट है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कारगिल युद्ध में भारत की तरफ से लड़कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने वाली टीम में शामिल रहे कैप्टन सुरेंद्र सिंह से हमने वर्तमान समय में भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर बातचीत है.
सैनिक ने पीएम मोदी से की कड़ी कार्रवाई की मांग 'भारत जवाब देने को तैयार'
कमांडो सुरेंद्र सिंह ने भी कहा कि अगर सरकार चाहे तो वे भी सीमा पर जाकर पाकिस्तानियों को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन के साथ पाकिस्तानी सेना द्वारा की जा रही बर्बरता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि पाकिस्तान एक कायर देश है. वो आमने सामने की लड़ाई में हम से नहीं जीत सकता इसलिए ऐसा करता है.
इस बार भी देंगे जवाब
ऐसे तनावपूर्ण माहौल में व्यवस्था को लेकर कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी पूरी तैयारियां ऐसे ही समय के लिए होती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे पूरी तरह से पाकिस्तान पर धावा बोल दें. 1965, 1971, 1999 और 26/ 11 का उदाहरण देते हुए कमांडो सुरेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पहले भी पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया है और इस बार भी जरूर जवाब देंगे.