स्वाइन फ्लू को लेकर लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर के सी एम ओ डॉ अनुराग भार्गव ने बताया की जुखाम और बुखार होने पर लापरवाही ना करें डॉक्टर को तुरंत दिखाएं.
स्वाइन फ्लू की चपेट में नोएडा, 30 मरीजों में से 2 की मौत
नई दिल्ली/नोएडा: स्वाइन फ्लू का कहर चल रहा है, बात करें तो अब तक करीब 108 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमे 28 मरीज स्वाइन फ्लू के शिकार पाए गए हैं. वहीं 2 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. कुछ संदिग्ध परिस्थितियों में भी मौत हुई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर रहा है. नोएडा सेक्टर 30 में बने जिला अस्पताल में इमरजेंसी के लिए अलग से दो स्वाइन फ्लू वर्ड भी बनाए गए हैं.
सीनियर डॉक्टर्स की बनी टीम
सीनियर डॉक्टर्स की बनी टीम
अब तक करीब 28 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो चुकी है वहीं कुछ अस्पतालों में मरीजों की संदिग्ध मृत्यु हुई है जिसको लेकर जांच की जा रही है. जिला अस्पताल में भी दो स्वाइन फ्लू व्हाट बनाए गए हैं और स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों के लिए सीनियर डॉक्टर की टीम बनाई गई है.