दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'हाथरस की निर्भया को उत्तर प्रदेश पुलिस ने जलाया है, अंतिम संस्कार नहीं किया गया'

हाथरस गैंगरेप पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि हाथरस गैंगरेप मामले का संज्ञान लें. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Hathras gangrape Swati Maliwal
हाथरस गैंगरेप स्वाति मालीवाल

By

Published : Sep 30, 2020, 3:52 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की है.

स्वाति मालीवाल ने हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि हाथरस की घटना ने इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा-

मैं स्तब्ध हूं. इस घटना से मेरी रूह कांप गई है. मैंने सुप्रीम कोर्ट के माननीय मुख्य न्यायाधीश और सभी अन्य न्यायधीशों को चिट्ठी लिख मामले में इंसाफ दिलवाने की गुहार की है.

इसके साथ ही पीड़िता के अंतिम संस्कार को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पहले बच्ची को बलात्कारियों ने नोचा, अब पूरा सिस्टम उसकी रूह को नोच रहा है. मां को गुड़िया के अंतिम दर्शन तक नसीब नहीं होने दिए. इस पाप के लिए भगवान भी कभी माफ नहीं करेंगे.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि हाथरस की निर्भया को UP पुलिस ने जलाया है. अंतिम संस्कार नहीं किया गया!

स्वाति मालीवाल ने भारत के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे और सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों को पत्र लिखकर कहा है कि हाथरस गैंगरेप मामले का संज्ञान लें. साथ ही अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करें. बलात्कारियों को सख्त सजा दी जाए ताकि कोई और बलात्कार न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details