नई दिल्लीः जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को लेकर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि सफूरा जरगर गर्भवती है और जेल में है. वह दोषी है या नहीं, इसका फैसला अदालत करेगी. लेकिन जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं उन्होंने एक गर्भवती महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाया है.
स्वाति मालीवाल ने सफूरा जरगर को ट्रोल्स करने वालों पर कार्रवाई की मांग की
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को लेकर ट्वीट किया है. मालीवाल ने सफूरा जरगर के ट्रोलर्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस साइबर सेल से कार्रवाई की मांग की है.
स्वाति मालीवाल
स्वाति मालीवाल ने ट्रोलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस साइबर सेल मांग की है. ज्ञात रहे कि जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को दिल्ली हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया है.