दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

करोल बाग मार्केट में थी धमाके की साजिश, संदिग्ध आतंकी का खुलासा - स्पेशल सेल

स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मुश्तकीम उर्फ अबू यूसुफ ने खुलासा करते हुए बताया कि वह करोल बाग मार्केट आतंकी हमले को अंजाम देना चाहता था.

Suspected isis terrorist disclosed he wanted to target karol bagh market
करोल बाग मार्केट को बनाना था निशाना

By

Published : Aug 31, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 9:09 PM IST

नई दिल्ली: स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी मुश्तकीम उर्फ अबू यूसुफ करोल बाग में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहता था. यह खुलासा उसने पुलिस वे समक्ष पूछताछ में किया है. इसे लेकर करोल बाग पुलिस को भी अलर्ट किया गया है.

करोल बाग मार्केट को बनाना था निशाना
जानकारी के अनुसार बीते 21 अगस्त की रात स्पेशल सेल ने रिज रोड स्थित बुद्धा जयंती पार्क के पास से मुठभेड़ के बाद अबू यूसुफ उर्फ मुश्तकीम को गिरफ्तार किया था. उसके पास से दो आईईडी बरामद हुई थी जो उसने पूरी तरह से तैयार कर रखी थी. यह आईईडी इसने प्रेशर कुकर में लगा रखी थी. इसमें केवल टाइमर लगाना बांकी रह गया था. इन दोनों आईईडी को एनएसजी की टीम ने अगले दिन पार्क में डिफ्यूज किया था. वहीं इसके सैंपल को अभी जांच के लिए भेजा गया है ताकि पता चल सके कि इसमें कौन सा विस्फोटक रखा था. करोल बाग मार्केट को बनाना था निशाना

आरोपी ने पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में बताया था कि वह भीड़भाड़ वाली जगह पर धमाका करना चाहता था. इसे लेकर पुलिस टीम में रिमांड के दौरान जब उससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि करोल बाग मार्केट को वह निशाना बनाना चाहता था. वह इस विस्फोट की तैयारी कर चुका था. प्रेशर कुकर बम में केवल टाइमर लगाकर उसे यह धमाका करना था. लेकिन इससे पहले ही उसे स्पेशल सेल ने पकड़ लिया. उसने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार या रविवार को धमका करता क्योंकि उस दिन बाजार में ज्यादा लोग रहते हैं.


पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भले ही इस संदिग्ध आतंकी को पकड़ लिया है, लेकिन राजधानी पर हमले का खतरा टला नहीं है. राजधानी में 9 साल से कोई आतंकी हमला नहीं हुआ है. लेकिन मुश्तकीम की गिरफ्तारी से यह साफ हो गया है कि दिल्ली एक बार फिर आतंकियों के निशाने पर है. इसे ध्यान में रखते हुए दिल्ली के सभी थानों की पुलिस, क्राइम ब्रांच एवं महत्वपूर्ण एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Aug 31, 2020, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details