दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sunday Motivation: ज्ञान में किए गए निवेश पर सबसे अच्छा ब्याज मिलता है

सुबह का समय ऊर्जा से भरा होता है. इस समय मन में अच्छे विचारों को ग्रहण करना चाहिए. जिससे पूरा दिन अच्छा जाता है और व्यक्ति को कोई भी काम करने में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है. तो आइए दिन की शुरुआत करें महापुरुषों के प्रेरक विचारों (Friday Motivation)से...

sunday-motivation-with-great-man-motivational-thoughts
बेंजामिन फ्रैंकलिन

By

Published : Aug 1, 2021, 6:54 AM IST

कोई भी उस व्यक्ति से प्रेम नहीं करता जिससे वो डरता है.

- अरस्तु

प्रथम अभिवादन करने वाला व्यक्ति अधिक सम्माननीय होता है.

-हजरत मुहम्मद

जिएं इस तरह कि जैसे कल ही मरना है, सीखें इस तरह कि जैसे हमेशा जीना है.

–महात्मा गांधी

ज्ञान में किए गए निवेश पर सबसे अच्छा ब्याज मिलता है.

–बेंजामिन फ्रैंकलिन

हम सिर्फ अपने लिए ही नहीं बल्कि समस्त विश्व के लिए शांति और शांतिपूर्ण विकास के लिए विश्वास करते हैं.

- लाल बहादुर शास्त्री

अनुशासन किसी के ऊपर थोपा नहीं जाता, अपितु आत्म अनुशासन लाया जाता है.

-अटल बिहारी बाजपेयी

सफलता एक घटिया शिक्षक है. यह लोगों में यह सोच विकसित कर देता है कि वो असफल नहीं हो सकते.

- बिल गेट्स

बीस साल की उम्र में इंसान अपनी इच्छा से चलता है, तीस में बुद्धि से और चालीस में अपने अनुमान से.

- बेंजामिन फ्रैंकलिन

व्यक्तियो को कुचल कर, वे विचारों को नहीं मार सकते.

- भगत सिंह

जैसा आप सोचते हैं, वैसा आप बन जायेंगे.

- ब्रूस ली

ABOUT THE AUTHOR

...view details