दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शिक्षा बजट को लेकर केजरीवाल सरकार से खुश हैं दिल्ली के छात्र

दिल्ली सरकार ने 26 फरवरी को अपना आखिरी बजट पेश किया. इस बजट में हमेशा की तरह ही केजरीवाल सरकार ने शिक्षा को मुख्य स्थान देते हुए पूरे बजट का 26 प्रतिश शिक्षा को दिया है.

केजरीवाल सरकार से खुश हैं दिल्ली के छात्र

By

Published : Feb 26, 2019, 5:36 PM IST

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली सरकार ने अपना आखिरी बजट पेश किया. पिछले बजट की तरह इस बार भी दिल्ली सरकार ने बजट में शिक्षा की ओर काफी जोर दिया है. जिस पर छात्रों ने काफी खुशी जताई. पढ़ें ये रिपोर्ट...

केजरीवाल सरकार से खुश हैं दिल्ली के छात्र

दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षा के बजट में खासा ध्यान देने पर छात्रों ने कहा कि जब सरकार बजट में हम बच्चों के लिए काफी कुछ अहम कदम उठा रही है तो अब हम बच्चों की भी जिम्मेदारी बनती है कि देश के लिए कुछ करके दें.
बता दें वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा पेश किए गए इस बजट में बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाना, नए कोर्स और टेबलेट देने के फैसले का बच्चों ने स्वागत किया है.

शिक्षा को लेकर फैसले सराहनीय
वहीं बच्चों ने कहा कि टेबलेट देना सरकार का अच्छा कदम है. साथ ही कहा कि इस बजट में सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर किए गए फैसले काफी सराहनीय है. एक छात्रा ने कहा कि मैं तो पूरी कोशिश करूंगी की मेरे 80 प्रतिशत अंक आएं. जिससे कि मुझे टेबलेट और स्कॉलरशिप आसानी से मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details