दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इसलिए छात्र कई दिनों से कर रहे हैं प्रोटेस्ट

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गौतमपुरी में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के छात्रों कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस संस्थान का लोकार्पण पीएम मोदी ने 7 फरवरी 2016 को किया था. इसमें अध्ययन करने वाले छात्र अपनी मांगों को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इसलिए कई दिनों से कर रहे हैं प्रोटेस्ट

By

Published : Feb 12, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Feb 12, 2019, 5:26 AM IST


दिल्ली के गौतमपुरी सरिता विहार में स्थित अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आता है. जिसकी स्थापना 2016 में की गई थी.

इस संस्थान का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किया गया था. अपने स्थापना के कुछ ही वर्षों के बाद इसमें विरोध प्रदर्शन का क्रम शुरू हो गया है. दरअसल वर्ष 2016 में इस संस्थान में जूनियर रेजिडेंट पी जी स्कॉलर्स का प्रवेश लिया गया था जो कि 3 वर्षों के लिए अपेक्षित है.

आज तक कुल 159 स्कॉलर्स कॉलेज का प्रवेश दिया जा चुका है सभी जूनियर रेजिडेंट को ऑल इंडिया आयुर्वेदा एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से संस्थान के द्वारा ही प्रवेश दिया गया है.

अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इसलिए कई दिनों से कर रहे हैं प्रोटेस्ट

संस्थान में स्कॉलर्स के लिए किसी भी प्रकार के छात्रावास की व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है. ना ही किसी प्रकार का छात्रवास भत्ता दिया जाता है. साल 2016 में संस्थान में प्रवेश लेने वाले छात्रों का परीक्षा मार्च 2018 में प्रथम वर्ष की परीक्षा कराई गई थी.

संस्थान उसका रिजल्ट अभी तक नहीं घोषित किया गया है ऐसे ही अपनी समस्याओं को लेकर के इसमें अध्ययनरत छात्र कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।

Last Updated : Feb 12, 2019, 5:26 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details