दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गुजरात पवेलियन का सबसे बड़ा आकर्षण है सरदार वल्लभ भाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'

यदि आप दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में घूमने जा रहे हैं तो गुजरात का पैवेलियन (Gujarat Pavilion at the International World Trade Fair) देखना न भूलें. इसमें बहुत सारी चीजें हैं जो आपके लिए यादगार होंगी मगर स्टैच्यू आफ यूनिटी सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र (Statue of Unity is the attraction) है.

गुजरात पवेलियन
गुजरात पवेलियन

By

Published : Nov 18, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: यदि आप दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा यानी 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' को देखना चाहते हैं तो आपको गुजरात जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 41वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में आकर भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस महान प्रतिमा के साथ फोटो ले सकते हैं, उसे आराम से देख सकते हैं. यह गुजरात पवेलियन का सबसे बड़ा आकर्षण ( (Statue of Unity is the attraction of Gujarat Pavilion) है। दरअसल, प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलने वाले ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. इस ट्रेड फेयर की थीम ''वोकल फॉर लोकल, लोकल टू ग्लोबल" है.
इंडिया ट्रेड प्रोमोशन आर्गनाइजेशन (आईटीपीओ) के तत्वावधान में इसका आयोजन किया गया है. यहां पर 29 राज्यों की कला-संस्कृति से लोग रू-ब-रू हो रहे हैं. यहां पर गुजरात पवेलियन लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब है.

गुजरात पवेलियन

एंट्री करते वक्त ही लोगों के कदम रुक जाते हैं
गुजरात पवेलियन के अंदर एंट्री करते वक्त ही लोगों के कदम रुक जाते हैं. यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल का लंबा कट आउट लोगों का ध्यान अपनी और सहसा ही खींच लेता है. सरदार सहब के कट आउट के साथ लोग सेल्फी और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. इसके अलावा इस पवेलियन में गुजरात की विभिन्न जगहों से लोग अपने उत्पाद को दिखाने के लिए लाए हैं. इसमें हाथ से बने खिलौने, आभूषण, शॉल और विभिन्न संस्कृतियों से जुड़े कपड़ों के स्टॉल शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंदिल्ली पवेलियन बना लोगों का आकर्षण का केंद्र, उठा रहे गीत संगीत का आनंद

अपने लीडर के साथ लीजिए सेल्फी
ट्रेड फेयर में आजादी दिलाने वाले मतवालों के साथ भी सेल्फी लेने की व्यस्था की गई है. जब आप पंजाब पवेलियन की ओर बढ़ेंगे तो रास्ते में दिल्ली पवेलियन के पास एक ऐसा सिस्टम बनाया गया है, जो ऑनलाइन मोड में महात्मा गांधी, सरोजनी नायडू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित कई अन्य स्वंतत्रता सेनानियों के साथ में सेल्फी लेने के लिए उपयुक्त है. यह फोटो बड़ी स्क्रीन पर क्लिक होने के बाद मोबाइल पर सेंड किया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 18, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details