नई दिल्ली: लगातार 20 दिन से उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि अभी तक भी निगम कर्मचारियों का वेतन जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें कि निगम के आर्थिक हालात वर्तमान समय में काफी ज्यादा खराब हैं.
निगम कर्मचारियों को पिछले 5 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसके चलते निगम कर्मचारियों को विरोध-प्रदर्शन करना पड़ रहा है. अब निगम के आर्थिक हालातों पर नॉर्थ एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत में बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि निगम की आर्थिक बदहाली की प्रमुख वजह दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही गंदी राजनीति है. दरअसल दिल्ली सरकार पिछले काफी लंबे समय से निगम का फंड रोक कर बैठी है. अपने राजनीतिक हित साधने को लेकर. जिसकी वजह से निगम आज आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है.