दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Sridevi birth anniversary: 4 साल की उम्र में डेब्यू, 103 डिग्री बुखार में इस गाने को किया था शूट - बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार

बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने समय में फिल्म जगत पर राज किया था. उन्हें बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार का टैग दिया गया. श्रीदेवी 13 अगस्त 1963 को जन्मी थीं और महज चार साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में दस्तक दे दी थी. बॉलीवुड में धाक जमाने से पहले श्रीदेवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई थी. आइए जानते हैं उनसे जुड़े यह खास किस्से.

SRIDEVI BIRTH ANNIVERSARY
SRIDEVI BIRTH ANNIVERSARY

By

Published : Aug 13, 2021, 12:16 PM IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड की 'चांदनी' श्रीदेवी (Sridevi) ने अपने समय में फिल्म जगत पर राज किया था. उन्हें बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार का टैग दिया गया. श्रीदेवी 13 अगस्त 1963 को जन्मी थीं और महज चार साल की उम्र में अभिनय की दुनिया में दस्तक दे दी थी. श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर तेलुगू सिनेमा में फिल्म ‘मा नन्ना निर्दोषी’ से की थी. बॉलीवुड में धाक जमाने से पहले श्रीदेवी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब धूम मचाई थी. आइए जानते हैं उनसे जुड़े यह खास किस्से.

हॉलीवुड का ऑफर ठुकराया

अम्मा यंगर अयप्पन शायद ही आपको हो कि यह श्रीदेवी का असली नाम था. श्रीदेवी को करियर के पीक पर हॉलीवुड से भी ऑफर मिले थे. हॉलीवुड के स्टीवन स्पिलबर्ग ने श्रीदेवी को फिल्म 'जुरासिक पार्क' में एक छोटा सा रोल ऑफर किया था, लेकिन 'चांदनी' ने कह दिया था कि उनके स्टारडम के हिसाब से रोल छोटा है.

13 की उम्र में बन गई थीं 'मां'

श्रीदेवी एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस थीं और उन्हें हिंदी बोलने में बहुत दिक्कत हुई थी. शायद ही आपको पता हो कि फिल्म 'आखिरी रास्ता' में श्रीदेवी की आवाज रेखा ने डब की थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी ने महज 13 साल की उम्र में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की मां का रोल प्ले किया था.

103 डिग्री बुखार में किया था डांस

श्रीदेवी की अधिकतर फिल्में हिट रही है. फिल्म चालबाज (1989) में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग 'ना जाने कहां से आई है' लोगों की जुबां पर आज भी रटा हुआ है. क्या आपको पता है कि इस गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी 103 डिग्री बुखार में तप रही थीं.

श्रीदेवी ने देवर अनिल कपूर के साथ सबसे ज्यादा फिल्में की थी. यही कारण था कि श्रीदेवी ने अनिल कपूर के साथ फिल्म 'बेटा' करने से इनकार कर दिया था. फिल्म में श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित को लिया गया और फिल्म हिट साबित हुई.

बेटियों के नाम ऐसे रखे

श्रीदेवी को बोनी कपूर से दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं. श्रीदेवी ने दोनों बेटियों के नाम बोनी की फिल्में 'जुदाई' और 'हमारा दिल आपके पास है' से लिए हैं.

बता दें, पारिवारिक शादी में दुबई गईं श्रीदेवी का निधन अचानक हुआ था, जैसे ही यह खबर देश में पहुंची तो इस पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था. श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को अंतिम सांस ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details