दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी में महिला कार्यकर्ता का यौन शोषण किया गया- स्मृति ईरानी - आम आदमी पार्टी

21 साल का वनवास खत्म करने के लिए बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में पहुंची.

smriti irani
स्मृति ईरानी

By

Published : Jan 30, 2020, 1:23 AM IST

नई दिल्ली:बीजेपी को दिल्ली की सत्ता तक पहुंचाने के लिए केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रदेशों के नेता पुरजोर कोशिश में हैं. बुधवार को केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके में प्रत्याशी जयप्रकाश के लिए जनसभा की.

स्मृति ईरानी ने अरविंद केजरीवाल को सुनाई खरी-खोटी

इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिला सुरक्षा को लेकर अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा-

"आम आदमी पार्टी में महिला कार्यकर्ता का यौन शोषण किया गया. इसके बाद जब महिला अपने नेता अरविंद केजरीवाल के पास पहुंची तो केजरीवाल ने महिला कार्यकर्ता से कहा कि भले ही तुम्हारा शारीरिक यौन शोषण हुआ हो, लेकिन तुम समझौता कर लो."

उन्होंने कहा की प्रताड़ित महिला 'आप' कार्यकर्ता के साथ केजरीवाल ने अन्याय किया, जिसके बाद महिला ने आत्महत्या कर ली. स्मृति ईरानी ने कहा कि जब आप वोट डालने जाएं तो उस महिला कार्यकर्ता को जरूर याद रखें, जो अपनी पार्टी के नेता केजरीवाल के पास सुरक्षा की गुहार लगाकर गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details