नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को रोड शो के दौरान हुए हमले को लेकर नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नया खुलासा किया है. रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि शनिवार को ही अरविंद केजरीवाल ने अपनी सुरक्षा कम करने के आदेश दिए थे.
केजरीवाल को जेड प्लस की सुरक्षा मिली हुई है. केजरीवाल ने ही लाइजनिंग ऑफिसर को बोला था कि रोड शो के दौरान जब वह जीप पर निकलते हैं तो उनके सामने कोई भी सुरक्षाकर्मी नहीं होना चाहिए.
सहानुभूति बटोरने के लिए कराया थप्पड़ कांड
अपने ऊपर हुए हमले के बाद रविवार सुबह केजरीवाल ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा ठीकरा बीजेपी के ऊपर फोड़ा. जिसके बाद बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि अगर कोई किसी पर हमला करता है तो सबसे पहला काम हमला करने वाले के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना होता है. उसके बाद अगर उनकी सुरक्षा में चूक हुई है तो सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश देना होता है, लेकिन केजरीवाल ने यह दोनों ही काम नहीं किए.