नई दिल्ली:दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए फिनलैंड भेजे जाने के मामले ने अब नए विवाद का रूप ले लिया है. उपराज्यपाल के द्वारा खर्चे को लेकर दिल्ली सरकार से ब्यौरा मांगा गया है. पूरे मामले पर हरीश खुराना ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जानबूझकर दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ विवाद खड़ा कर रहे हैं. साथ ही हरीश खुराना ने उपमुख्यमंत्री से यह सवाल पूछा कि दिल्ली सरकार के अंतर्गत जो कॉलेज आते हैं उसमें शिक्षकों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है, जिसको लेकर जवाब मनीष सिसोदिया कोई जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं.
राजधानी में एमसीडी के सदन में 6 जनवरी को हुए हंगामे के बाद से लगातार सियासी पारा पूरे तरीके से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली सरकार के द्वारा शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजे जाने को लेकर नए विवाद ने जन्म ले लिया है. गुरुवार को उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा पूरे मामले पर ट्वीट कर दिल्ली के उपराज्यपाल पर निशाना साधा गया था. इसके बाद आज दिल्ली बीजेपी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता हरीश खुराना ने मामले पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, उपराज्यपाल के साथ फिर से नया विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. पहले भी कई विवाद इसी तरह से हुए है. चाहे वह नजीब जंग हों, अनिल बैजल हों या फिर विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली का जो भी उपराज्यपाल रहा है उससे मनीष सिसोदिया को परेशानी रही है.