नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील के माध्यम से साकेत कोर्ट में आवेदन दाखिल किया है. आरोपी ने कोर्ट में दो नए आवेदन दिए हैं, जिनमें उसने पुलिस से शैक्षणिक योग्यता के सर्टिफिकेट मुक्त करने और जेल के अंदर स्टेशनरी (कॉपी-पेन) उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा आरोपी के वकील ने कोर्ट से मांग की है कि पुलिस द्वारा पेश किए गए आरोप पत्र को हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी में स्पष्ट तौर पर उपलब्ध कराया जाए.
आरोपी के वकील ने कहा कि पिछली बार पुलिस ने आरोप पत्र पेश करते समय जो सॉफ्ट कॉपी में आरोप पत्र उपलब्ध कराया था, वह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं था. इसके लिए उन्होंने अब स्पष्ट कॉपी की मांग की है. दोनों आवेदन साकेत कोर्ट स्थित मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला की अदालत में दाखिल किए गए हैं. कोर्ट जल्द ही इन दोनों आवेदनों पर सुनवाई कर सकता है.
बता दें, इससे पहले आरोपी आफताब ने अपने वकील के माध्यम से 6 जनवरी को साकेत कोर्ट में आवेदन दाखिल कराया था, जिसमें उसने पहले आवेदन में पुलिस द्वारा जब्त किए गए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड रिलीज किए जाने की मांग की थी. वहीं, दूसरे आवेदन के माध्यम से आरोपी के वकील ने बताया कि पूनावाला जेल के अंदर कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है और उसके पास पर्याप्त कपड़े नहीं हैं. ऐसे में रोजमर्रा की वस्तुओं के साथ-साथ गर्म कपड़ों की खरीदारी करने के लिए उसे तत्काल पैसें उपलब्ध कराए जाने का आदेश दें.