नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. ऐसे में श्रद्धा का दो साल पहले लिखा पत्र भी मुंबई पुलिस के पास मिला(Shraddha had complained) है. यह पत्र सोशल मीडिया पर है, हालांकि यह पत्र श्रद्धा ने ही लिखा है इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
मुझे मार डालने की बात कहकर करता है ब्लैकमेल :पत्र के अनुसार, श्रद्धा वालकर को दो साल पहले ही आफताब ने टुकड़ों में काटकर हत्या करने की धमकी दी थी. ऐसी शिकायत महाराष्ट्र के वसई में पुलिस के पास साल 2020 में दर्ज की गई थी. शिकायत में श्रद्धा ने लिखा था कि, "आज उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की और वह मुझे डराता है, मुझे ब्लैकमेल करता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. वह मेरे साथ पिछले छह महीने से मारपीट कर रहा है लेकिन मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं पुलिस में उसकी शिकायत कर सकूं क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था." श्रद्धा ने शिकायत में लिखा था, "आफताब के माता-पिता उसके हिंसक व्यवहार के बारे में जानते थे और वे उससे मिलने के लिए हफ्ते में एक बार घर आते थे. पिटाई के बाद भी हम एक साथ रहे, क्योंकि हम आने वाले दिनों में शादी करने वाले थे. लेकिन अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती लेकिन वो मुझे मारने की धमकी दे रहा है."