दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्रद्धा ने 2020 में अपने हश्र को लेकर पुलिस से की थी शिकायत, लिखा था-वह मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा

श्रद्धा वालकर को अपने हश्र का आभास वर्ष 2020 में ही हो गया था. उसने इस बारे में पुलिस से शिकायत की थी. मुंबई पुलिस के पास श्रद्धा का दो साल पहले लिखा एक पत्र मिला है जिसमें उसने लिखा है -वह मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा

श्रद्धा ने 2020 में अपने हश्र को लेकर पुलिस से की थी शिकायत
श्रद्धा ने 2020 में अपने हश्र को लेकर पुलिस से की थी शिकायत

By

Published : Nov 23, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Nov 23, 2022, 1:38 PM IST

नई दिल्ली : श्रद्धा हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस पुख्ता सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है. ऐसे में श्रद्धा का दो साल पहले लिखा पत्र भी मुंबई पुलिस के पास मिला(Shraddha had complained) है. यह पत्र सोशल मीडिया पर है, हालांकि यह पत्र श्रद्धा ने ही लिखा है इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

मुझे मार डालने की बात कहकर करता है ब्लैकमेल :पत्र के अनुसार, श्रद्धा वालकर को दो साल पहले ही आफताब ने टुकड़ों में काटकर हत्या करने की धमकी दी थी. ऐसी शिकायत महाराष्ट्र के वसई में पुलिस के पास साल 2020 में दर्ज की गई थी. शिकायत में श्रद्धा ने लिखा था कि, "आज उसने मुझे जान से मारने की कोशिश की और वह मुझे डराता है, मुझे ब्लैकमेल करता है कि वह मुझे मार डालेगा, मेरे टुकड़े-टुकड़े करके फेंक देगा. वह मेरे साथ पिछले छह महीने से मारपीट कर रहा है लेकिन मुझमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं पुलिस में उसकी शिकायत कर सकूं क्योंकि वह मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा था." श्रद्धा ने शिकायत में लिखा था, "आफताब के माता-पिता उसके हिंसक व्यवहार के बारे में जानते थे और वे उससे मिलने के लिए हफ्ते में एक बार घर आते थे. पिटाई के बाद भी हम एक साथ रहे, क्योंकि हम आने वाले दिनों में शादी करने वाले थे. लेकिन अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती लेकिन वो मुझे मारने की धमकी दे रहा है."

ये भी पढ़ें :- पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद फॉरेंसिक लैब से आरोपी आफताब को ले जाती दिखी पुलिस, देखें वीडियो

आफताब के माता-पिता भी बयान दर्ज कराने दिल्ली पहुंचे :पिछले दिनों श्रद्धा के दोस्तों ने भी पुलिस को बताया था कि 23 नवंबर 2020 को श्रद्धा ने अपने दोस्त करण को पिटाई के बारे में बताया था और चेहरे पर चोट के निशान वाली तस्वीर भी साझा की थी. इसके बाद ही श्रद्धा अस्पताल में जांच के लिए गई थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा ने पिटाई के बाद पुलिस को शिकायत में लिखा था कि उसका परिवार उसके हिंसक व्यवहार के बारे में जानता है. पुलिस अब इस शिकायत और वसई पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई की पुष्टि कर रही है. आफताब के माता-पिता भी बयान दर्ज कराने के लिए दिल्ली में हैं. बताया जाता है कि श्रद्धा हत्याकांड में अभी तक पुलिस 17 लोगों का बयान दर्ज कर चुकी है.


ये भी पढ़ें :-Shradha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू, आज हो सकता है नार्को टेस्ट

Last Updated : Nov 23, 2022, 1:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details