नई दिल्ली:लॉकडाउन में बंद पड़ी दुकानों के कारण व्यापार पर गहरा असर पड़ा है. इसके साथ ही दुकानदार किराए की मार को झेल रहे हैं. ऐसे में कई बड़े-बड़े बाजारों की तरफ से दुकानदारों को किराए में एक बड़ा डिस्काउंट देने के साथ-साथ किराया भी माफ कर रहे हैं.
अनलॉक के बीच बंद दुकानों का किराया हुआ माफ बंद पड़ी दुकानों का किराया माफ ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी स्वर्ण सिंह ने बताया कि एसोसिएशन की तरफ से दुकान मालिकों के साथ बैठक की गई. जिसमें दुकानदारों की समस्याओं को लेकर बात की गई. इसके बाद कई दुकान मालिकों ने ना केवल किराए में बड़ा डिस्काउंट दिया बल्कि कई दुकानदारों का किराया माफ तक कर दिया है.
अप्रैल-मई महीने के किराए में छूट
स्वर्ण सिंह ने बताया कि इस मुश्किल की घड़ी में हम सभी को एक दूसरे की मदद करनी है, एक दूसरे को साथ लेकर चलना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लॉकडाउन के शुरुआत में यही संदेश सभी लोगों को दिया था. जिसके बाद हमने सभी दुकान मालिकों से बात की और अप्रैल और मई महीने का किराया कम करने या फिर पूरी तरीके से माफ करने के लिए कहा जिस पर कई दुकान मालिकों ने इस पर सहमति जताई और दुकानदारों पर किराए का बोझ नहीं डाला.
नेहरू प्लेस मार्केट में किराया माफ
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी आईटी मार्केट नेहरू प्लेस में हजारों ऑफिस है, जहां लाखों कर्मचारी काम करते हैं. लॉकडाउन में उन कर्मचारियों की सैलरी ना रुके इसके लिए भी हमने दुकान मालिकों और ऑफिस में बात की. जिसके बाद कर्मचारियों को थोड़ा-थोड़ा करके वेतन दिया गया. जिससे कि इस विपदा की घड़ी में किसी के सामने आर्थिक संकट ना आए.