दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ईद-ए-मिलाद पर निकलेगा जुलूस, इन रास्तों से बचें - पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस

इस जुलूस के चलते पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम की समस्या हो सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह सुबह 11:30 बजे के बाद इन रास्तों के आस-पास जाने से बचें. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें.

ईद-ए-मिलाद

By

Published : Nov 10, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Nov 10, 2019, 11:11 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार को पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म दिवस के मौके पर एक जुलूस का आयोजन मुस्लिम समाज द्वारा किया जाएगा. यह जुलूस सुबह 11.30 बजे बाड़ा हिंदूराव स्थित मस्जिद से शुरू होकर जामा मस्जिद तक जाएगा. इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक इंतजाम किए हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह इस जुलूस के मार्गों से दूर रहें.

अतिरिक्त आयुक्त एके सिंह के अनुसार ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के मौके पर यह जुलूस बाड़ा हिंदू राव से शुरू होकर पहाड़ी धीरज चौक, बाड़ा टूटी, सदर बाजार, कुतुब रोड, लाहोरी गेट, खारी बावली, फतेहपुरी मस्जिद, कटरा बालियान, फराश खाना, लाल कुआं, चौक हौज काजी, चावड़ी बाजार होते हुए जामा मस्जिद पहुंचेगा. इसके अलावा कुछ अन्य छोटे-छोटे जुलूस भी होंगे, जो रास्ते में इस मुख्य जुलूस में शामिल हो जाएंगे.

ट्रैफिक पुलिस ने दी लोगों को सलाह

इस जुलूस के चलते पुरानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाम की समस्या हो सकती है. इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वह सुबह 11:30 बजे के बाद इन रास्तों के आसपास जाने से बचें. इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा बताए गए मार्गों का इस्तेमाल करें.

Last Updated : Nov 10, 2019, 11:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details