दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें चल रही लेट, यहां देखें सूची - पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

Trains running late: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के कारण ट्रेनों का संचालन काफी प्रभावित हो रहा है. स्थिति यह है कि शनिवार को दिल्ली आने वाली 14 ट्रेन देरी से चल रही हैं.

trains running late
trains running late

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 6, 2024, 9:56 AM IST

नई दिल्ली:कोहरे के कारण शुक्रवार को भी कई ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है. उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली आने वाली 14 ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं. आइए देखें इनमें कौन-कौन सी ट्रेन शामिल हैं.

  1. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 घंटे,
  2. 12225 आजमगढ़-दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 1 घंटे,
  3. 12919 अंबेडकर नगर-कटरा एक्सप्रेस 2.5 घंटे,
  4. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट और
  5. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली 2 घंटे 15 मिनट देरी से चल रही हैं.
  6. 11841 इसके अलावा खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 6 घंटे,
  7. 12904 अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट,
  8. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 3 घंटे,
  9. 12413 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 3 घंटे 15 मिनट,
  10. 12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 5 घंटे 30 मिनट और
  11. 22415 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट की देरी से चल रही है.
  12. 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्स्प्रेस 1 घंटे
  13. 12953 मुंबई-नियामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस 1 घंटे 15 मिनट
  14. 22823 भुवनेश्वन-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट

दरअसल कोहरे के कारण ट्रेन चालकों को सिग्नल देखने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूर से सिग्नल न देने के कारण ट्रेनें कम रफ्तार से चलाई जाती हैं, जिसके चलते इन्हें गंतव्य तक पहुंचने में विलंब होता है. वहीं देरी से आने वाली ट्रेनों की वापसी भी देरी से होती है, क्योंकि उन्हें साफ-सफाई व तकनीकी जांच के बाद ही रवाना किया जाता है. इसमें दो से छह घंटे तक का वक्त लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details