नई दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र एक बार फिर सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. इस मार्च को देखते हुए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
CAA-NRC के विरोध में जामिया छात्रों का मार्च, मंडी हाउस में धारा 144 लागू - मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च
CAA और NRC के विरोध में एक बार फिर जामिया यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर उतर गए हैं. इस मार्च को देखते हुए मंडी हाउस इलाके में धारा 144 लगा दी गई है.
मंडी हाउस में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च
बता दें कि यह मार्च मंडी हाउस से चलकर जंतर मंतर तक जाएगा इस मार्च में शामिल होने के लिए जामिया मिलिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय, स्वराज इंडिया पार्टी के कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक भी शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक छात्रों को इस मार्च की दिल्ली पुलिस की ओर से अनुमति नहीं दी गई है.