नई दिल्ली:निजामुद्दीन मरकज मामला सामने आने के बाद से ही निजामुद्दीन इलाके में साउथ एमसीडी (SDMC) का सैनिटाइजेशन अभियान जारी है. यहां पिछले 10 दिनों से लगातार छिड़काव किया जा रहा है. मरकज बिल्डिंग के आसपास के इलाके में ड्रोन से सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव किया जा रहा है.
बिल्डिंग में किया गया साफ-सफाई का कार्य
बीते दिन यहां चार टैंकरों और दो दमकल गाड़ियों के द्वारा निजामुद्दीन बस्ती और उसके आसपास के क्षेत्रों व मरकज बिल्डिंग के बाहरी परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव कर सैनिटाइज किया गया था. इसके अतिरिक्त मरकज बिल्डिंग में साफ-सफाई का कार्य किया गया और बिल्डिंग के दो तलों से कूड़ा उठाकर उसे साफ किया गया.
इन जगहों पर किया गया सैनिटाइजेशन का काम
निगम अधिकारियों के मुताबिक, जे.जे.काॅलोनियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में सैनिटाइज़ेशन का कार्य हो रहा है. ड्रोन द्वारा महिपालपुर, गौतम नगर, हौज खास की विभिन्न काॅलोनियों में भी प्रक्रिया चल रही है.
ड्रोन के द्वारा इन क्षेत्रों में लगभग 30 किलो सोडियम हाइपोक्लोराइट सोल्यूशन का छिड़काव हो चुका है. सभी ज़ोनों में 16 स्प्रिंक्लर, 4 जैटिंग मशीन और 29 टैंकरों को सेनेटाइज़ेशन के काम में लगे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि निगम द्वारा विशेष रूप से क्वारंटाइन सेंटर, मुख्य हाॅटस्पाॅट, भोजन वितरण केंद्र, मिल्क बूथ, एटीएम, बाज़ारों में अधिक छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साउथ MCD मुश्किल की घड़ी में लोगों के साथ हैं.