नई दिल्ली: सोमवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने तीन नए टैक्स प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. सदन में जो चार नए टैक्स प्रस्ताव रखे गए थे, उनमें से इलेक्ट्रिसिटी टैक्स को छोड़कर बाकी तीन टैक्स प्रस्ताव प्रोफेशनल टैक्स, हाउस टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स को पास करा दिया गया. आम आदमी पार्टी ने इसका पुरजोर विरोध किया है. सदन में इन प्रस्तावों का विरोध करने के बाद पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक, सदन में विपक्ष के नेता प्रेम चौहान और पार्टी नेता दिनेश मोहनिया ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
SDMC ने पास किए तीन टैक्स प्रस्ताव, सड़क पर उतरेगी AAP भाजपा अध्यक्ष ने दिया था आश्वासन
दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीते दिन जब हमने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और अपना विरोध दर्ज कराया था, उसके कुछ मिनट बाद ही दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसे लेकर ट्वीट किया था. उन्होंने कहा था कि 'मैंने निगम के अधिकारियों द्वारा बढ़ाए गए इन अतिरिक्त करों के सम्बंध में महापौर से बात की है और उनसे अपील कर इस प्रस्ताव को वापस लेने का आग्रह किया है और महापौर मेरी बात से सहमत हैं.' दुर्गेश पाठक ने कहा कि बावजूद इसके आज वे प्रस्ताव पास हो गए.
देना होगा प्रोफेशनल टैक्स
उन्होंने इसे भाजपा का दोहरा चेहरा करार दिया और कहा कि भाजपा का असली रूप एकबार फिर देश की जनता के सामने उजागर हो गया है. उन्होंने कहा कि अब दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के इलाके में रहने वाले सभी डॉक्टर्स, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, आर्किटेक्ट और अन्य सभी प्रोफेशनल्स को एक अतिरिक्त टैक्स देना होगा. इसी तरह अनाधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले यूपी और बिहार के गरीब मजदूरों को भी हाउस टैक्स के रूप में भुगतान करना होगा.
कांग्रेस भी कटघरे में
दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसी तरह, अब जमीन की खरीद-फरोख्त के समय भी लोगों को अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना होगा, जिसके बाद अब एक आम आदमी के लिए घर बनाने का सपना पूरा करना और मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी इन तीनो टैक्स का विरोध करती है और सदन में आवाज उठाने के बाद अब भाजपा के उस कृत्य के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे. पार्टी नेता दिनेश मोहनिया ने इसे लेकर कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया.
29 जुलाई को प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि जब ये तीनों टैक्स प्रस्ताव पास हो रहे थे, तब कांग्रेस सदन में ही थी और उनके सदस्यों ने इसके विरोध में एक शब्द नहीं बोला, जबकि आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने इसका विरोध किया और सदन से वाक आउट कर गए. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि जब हमने इसपर स्पष्टीकरण मांगा तो सत्ता दल की तरफ से वो भी नहीं दिया गया. आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर अब 29 जुलाई को भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही है.