नई दिल्ली:दिल्ली बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने एमसीडी चुनाव में मतदान किया. इसके बाद उन्होंने बातचीत के दौरान स्पष्ट तौर पर कहा कि बीजेपी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से निश्चित है. लगातार चौथी बार एमसीडी चुनाव में जीत दर्ज कर वापस आ रही है. इस बार का चुनाव भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हो रहा है. दिल्ली में दो-तीन कूड़े के पहाड़ हो तो साफ होंगे ही, लेकिन भ्रष्टाचार के पहाड़ अरविंद केजरीवाल ने बनाए हैं. इस बार दिल्ली की जनता मतदान करेगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने बातचीत के दौरान माना की वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन दिन बढ़ने के साथ यह रफ्तार तेज होगी. लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों का रूख करके चोट करेंगे. पिछली बार 53.55 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार 60% तक होगा.
सिंह ने कहा कि दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त करना है. आज डीटीसी विभाग शिक्षा विभाग को या अन्य विभागों हर विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार फैला है. दिल्ली के 3 बड़े कूड़े के पहाड़े निश्चित तौर पर हट जाएंगे, लेकिन आम आदमी पार्टी ने जो भ्रष्टाचार के तीन पहाड़ खड़े किए हैं, जिसके चलते सत्येंद्र जैन जेल में बंद है. मुख्यमंत्री हटाने को तैयार नहीं है. सत्येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया और बाकी नेताओं की जेल जाने की बारी है. लगातार चौथी बार हम लोग नगर निगम में वापस आ रहे हैं.