दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल की डेनमार्क यात्रा को लेकर जावड़ेकर के तर्क पर बिफरे संजय सिंह - AAP

संजय सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर के उस बयान पर आपत्ति जताई है, जिसमें जावड़ेकर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस सम्मेलन में जाने वाले थे, उस सम्मेलन में मेयर को आमंत्रित किया गया था.

प्रकाश जावड़ेकर पर बरसे संजय सिंह

By

Published : Oct 11, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 11:04 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के सांसद और दिल्ली के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को डेनमार्क शिखर सम्मेलन में नहीं जाने दिया, ऐसा सिर्फ राजनीतिक दुर्भावना के चलते किया गया है.

प्रकाश जावड़ेकर पर बरसे संजय सिंह

उन्होंने केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के चुनाव प्रभारी बनाए गए प्रकाश जावेडकर के उस बयान पर भी आपत्ति जताई, जिसमें जावड़ेकर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस सम्मेलन में जाने वाले थे, उस सम्मेलन में मेयर को आमंत्रित किया गया था. अगर मेयर की मीटिंग में दिल्ली नगर निगम जोकि दुनिया की भ्रष्टतम नगर निगम है, उसे नहीं बुलाया गया तो इसमें अरविंद केजरीवाल की क्या गलती है?

'अपनी गलतियों को छिपा रहे केंद्रीय मंत्री'
संजय सिंह बोले मेयर भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं इसलिए उन्हें बुलावा नहीं भेजा गया. पश्चिम बंगाल के मंत्री किस शहर के मेयर हैं? उन्हें विदेश मंत्रालय ने क्यों शिखर सम्मेलन में जाने की इजाजत दी? जावेद को इसका भी जवाब देना चाहिए. संजय सिंह बोले अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्रीय मंत्री गलत बयान दे रहे हैं. प्रकाश जावड़ेकर की बातें सत्य से परे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 8 अक्टूबर को डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में सी 40 शिखर सम्मेलन में के लिए दिल्ली से रवाना होने वाले थे. वहां पर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए उन्हें विदेश मंत्रालय में अनुमति मांगी तो मंत्रालय ने अनुमति देने से इनकार कर दिया.


जिससे आम आदमी पार्टी के नेता काफी आक्रोशित हैं. बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मंत्रालय ने उन्हें इसलिए जाने की इजाजत नहीं दी, क्योंकि उसमें मेयरों को ही आमंत्रित किया गया था.

Last Updated : Oct 11, 2019, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details