नई दिल्ली:दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के कई स्थानीय नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. पार्टी के चुनाव प्रभारी संजय सिंह ने सभी को टोपी और पटका पहनाकर उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत किया.
दिल्ली कांग्रेस के कई नेता हुए AAP में शामिल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली प्रदेश चुनाव प्रभारी संजय सिंह के आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश कांग्रेस के कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ चुके दिलीप पांडेय और पार्टी नेता दुर्गेश पाठक की भी मौजूदगी रहे.
कांग्रेस नेताओं ने थामा AAP का हाथ
करावल नगर विधानसभा से जुड़े जिला कांग्रेस डेलीगेट पंकज तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष असलम, सोनिया विहार ब्लॉक कांग्रेस के महासचिव सलाहुद्दीन, जिला कांग्रेस डेलीगेट मोहम्मद सफीकुद्दीन समेत कई स्थानीय नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हुए.
'AAP के काम से प्रभावित होकर हुए पार्टी में शामिल'
इस दौरान संजय सिंह ने कहा कि ये सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में मान सम्मान रखने वाले व्यक्ति हैं. सभी कई सालों से जनता की सेवा करते रहे हैं और बीते 5 सालों में आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए नेताओं ने भी केजरीवाल सरकार के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए जमीनी स्तर पर काम करेंगे.