नई दिल्ली:आज दोपहर को आप विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिल्ली भाजपा के ऊपर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की हत्या करवाना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा उपमुख्यमंत्री यह घर पर हमला भी करवाया. इस आरोप पर ईटीवी भारत ने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री आरपी सिंह से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों का ध्यान भटकाने के लिए रोज नए झूठे आरोप लगाती है.यह लोग पाखंड की राजनीति करते हैं.
आरपी सिंह ने AAP नेताओं को पाखंडी बताया सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी सच्चाई
महामंत्री आरपी सिंह ने कहा कि उप मुख्यमंत्री के घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, हमले की सारी सच्चाई उसमें कैद होगी कि कितने लोगों ने वहां विरोध प्रदर्शन किया और कितने लोगों ने उपमुख्यमंत्री के घर पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को झूठे आरोप लगाने के अलावा कुछ नहीं आता. आम आदमी पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाना बंद करे.
AAP का आरोप: सीएम-डिप्टी सीएम की हत्या कराना चाहते हैं अमित शाह
बकाया 13 हजार करोड़ पर जवाब दें केजरीवाल
बहरहाल भाजपा नेता आरपी सिंह ने आप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता इनसे सवाल पूछ रही है कि आखिर दिल्ली के तीनों मेयर मुख्यमंत्री के आवास के बाहर क्यों बैठे हैं. 13 हजार करोड़ का मामला क्या है. दिल्ली के मुख्यमंत्री सामने आकर जवाब दें और गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर आरोप लगाना बंद करें.