दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: रविवार को 11 बजे से इन रास्तों पर प्रभावित रहेगा यातायात, जानें से बचें

नोएडा पुलिस ने 27 अगस्त लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कुछ मार्गों की सूची जारी कर लोगों से इससे बचने की अपील की है.

ट्रैफिक एडवाइजरी
ट्रैफिक एडवाइजरी

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2023, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा ट्रैफिक विभाग ने रविवार को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें विशेष तौर पर जनता से वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करने की सलाह दी गई है. ताकि लोगों को यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो.

ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 27 अगस्त 2023 को डीएनडी टोल से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप पर पोल से लाईट बदलने का कार्य सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाना है. इस कार्य के दृष्टिगत समस्त वाहनों का डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर उतरने वाले लूप पर यातायात का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए ट्रैफ़िक विभाग द्वारा बताए गए मार्गाें का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकते हैं.

ट्रैफिक विभाग की एडवाइजरी:

  1. डीएनडी से चिल्ला रेड लाईट होकर मयूर विहार दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात आश्रम की ओर से आकर डीएनडी टोल से मयूर विहार की ओर जाने वाले मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  2. डीएनडी से सेक्टर 15, 15ए, नोएडा शहर क्षेत्र जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक जाकर चौक से बांए मुड़कर डीएससी रोड से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  3. डीएनडी से ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी टोल से रजनीगंधा चौक से यू-टर्न लेकर सेक्टर-16ए उतरने वाले लूप से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  4. डीएनडी से रजनीगंधा अंडरपास होकर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा.
  5. आपातकालीन वाहन को आवश्यकतानुसार गन्तव्य की ओर भेजा जाएगा.

डीसीपी ट्रैफ़िक का कहना:ट्रैफिक विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी किए जाने और रूट डाइवर्जेंट के संबंध में डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि नोएडा यातायात पुलिस ने लोगों के लिए हेल्प लाइन नंबर 9971009001 जारी किया है. असुविधा उत्पन्न होने पर लोग इस नंबर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते है.

ये भी पढ़ें:

  1. G20 Summit के चलते दिल्ली में लगातार तीन दिन रहेगा अवकाश, बाहर घूमने का प्लान बना रहे लोग
  2. दिल्ली में यूपी भवन के बाहर मुजफ्फरनगर में हुई घटना के विरोध में क्रांतिकारी युवा संगठन ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details