दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गीतिका खुदकुशी मामले में कोर्ट ने एडिशनल डीसीपी को किया तलब

गीतिका खुदकुशी मामले में स्पेशल जज अजय कुमार कुहार ने दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेटरी (होम) और एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन को तलब किया है.

Geetika suicide case

By

Published : Oct 4, 2019, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: राऊज एवेन्यू कोर्ट ने साल 2012 के चर्चित गीतिका खुदकुशी मामले में अभियोजन की सुस्ती पर सख्ती दिखाई है. स्पेशल जज अजय कुमार ने दिल्ली सरकार के स्पेशल सेक्रेटरी (होम) और एडिशनल डीसीपी राजीव रंजन को तलब किया है. कोर्ट ने राजीव रंजन को 11 अक्टूबर को 2 बजे कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है.

ये मामला 2012 का है और अभियोजन पक्ष के वकील की गैरहाजिरी से लंबित पड़ा हुआ है. दरअसल आज सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार के अभियोजन के डायरेक्टर सुरेश चंद्रा ने कोर्ट से कहा कि इस मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर की नियुक्ति हो चुकी है इसलिए वो इस केस के लिए प्रॉसिक्यूटर नियुक्त नहीं कर सकते हैं.


सुरेश चंद्रा ने बताया कि इस केस के शुरुआती जांच अधिकारी राजीव रंजन जो इस समय एडिशनल डीसीपी हैं, ने स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्युटर की नियुक्ति का आग्रह किया था, जिसके बाद उप-राज्यपाल ने वकील राजीव मोहन को स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details