नई दिल्ली:अक्षरधाम के पास गुरुवार दोपहर बदमाशों ने एक कारोबारी को लूटने के लिए गोलियां चलाई. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस की तरफ भी गोली चलाई. इस वारदात में कोई घायल नहीं हुआ है जबकि 20 लाख लूटे जाने का मामला सामने आया है.
दिल्ली में लाखों की लूट, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार - Pandav Nagar
पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस ने लूटपाट की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक बदमाश की तलाशी में पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार गाजीपुर मुर्गा मंडी से गुरुवार दोपहर दो कारोबारी अक्षरधाम की तरफ पर जा रहे थे. इनके पास रुपये रखे थे जिसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 6 बदमाश उनका पीछा करने लगे. वह सुनसान जगह देख रहे थे, जहां पर कारोबारियों को लूटा जा सके.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर पांडव नगर थाने में आर्म्स एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पुलिस पूरे घटनाक्रम को लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि उन्हें जानकारी मिली थी कि गाजीपुर से कारोबारी रुपये लेकर जाएंगे. अगर उन्हें लूटा जाए तो मोटी रकम उन के हाथ लग सकती है. इसे ध्यान में रखते ही वह वारदात करने निकले थे, लेकिन अक्षरधाम के पास पुलिस से उनका सामना हो गया जिसकी वजह से उनकी साजिश नाकाम हो गई.