नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के दादरी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. इस मामले ने सभी को होश उड़ा दिया है. एक लुटेरी दुल्हन ने घर से कीमती सामान, कैश और ज्वेलरी लेकर फरार हो गई. दूल्हे और उसके परिवार ने दुल्हन की तलाश की तो उन्हें जो पता चाल उसे जानकर उनके होश उड़ गये. फिर उन्होंने ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी में एक व्यक्ति ने लुटेरी दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है.
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि नानक सिंह नामक व्यक्ति ने थाना दादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साले का लड़का रवि की शादी पारुल के साथ 2021 में हुई थी. 30 अगस्त वर्ष 2021 को पीड़ित के घर पर रवि और उसकी पत्नी पारुल उससे मिलने आए. 2 सितंबर को रवि की पत्नी पारुल कहीं चली गई. रवि और परिवार वालों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन वह नहीं मिली.
पारुल पीड़ित के घर से 3 लाख रुपए, प्लाट के बैनामा के लिए तैयार कराए गए कागजात और लाखों रुपए कीमत के जेवरात आदि लेकर चली गई. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें पता चला कि पारुल को उसके साथी रणतेश, सतीश, साक्षी, सुमन और मधु आदि उनके घर से ले गए तथा कई बार पंचायत के बावजूद भी पारुल ने उनके घर से चोरी किए गए जेवरात गहने आदि वापस नहीं दिए गए. तब उन्हें पता चला कि बहु के रूप मे घर में लुटेरी दुल्हन आई थी.