नई दिल्ली:केंद्र सरकार द्वारा हिट एंड रन को लेकर लाए गए कानून के खिलाफ बस-ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से ट्रांसपोर्ट सिस्टम ठप पड़ गया है. वहीं ईंधन नहीं पहुंचने की वजह से पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं. आज मंगलवार को दिल्ली में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस AIMTC ने इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान AIMTC अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने कहा कि अभी ट्रांसपोर्ट यूनियन की तरफ से कोई हड़ताल नहीं है. ड्राइवर अपनी हड़ताल पर उतर आए हैं. आगे स्थिति गंभीर हो सकती है. शाम 7 बजे सरकार ने वार्ता के लिए बुलाया है. उम्मीद है कि कोई रास्ता निकल आएगा.
ट्रांसपोर्ट यूनियन का कहना है कि 60 से 70% गाड़ियां पूरी तरह से रोड पर खड़ी हुई है. ड्राइवर गाड़ी चलाने को तैयार नहीं है. जबकि हमने अभी तक कोई स्ट्राइक डिक्लेयर नहीं की है. ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कानून बनाते वक्त सरकार ने ट्रांसपोर्टरों से कोई राय नहीं ली. हम इस चर्चा में नहीं जाना चाहते है कि कानून में क्या बदलाव हो. हमारी सरकार से मांग है कि इस नए कानून को वापस लिया जाए.