नई दिल्लीःकिसान आंदोलन के कारण दिल्ली के बॉर्डर सील होने की वजह से नांगलोई सब्जी मंडी पर काफी प्रभाव पड़ा है और इसकी वजह से दुकानदार भी परेशान नजर आ रहे हैं. इस बारे में मंडी के दुकानदारों ने बताया कि जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर सील है और ऐसे में मंडी तक उन ग्राहकों और व्यापारियों की पहुंच कम हो गई है, जो दिल्ली के बाहर से सब्जियों की खरीददारी करने आते थे.
'पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें भी कर रही परेशान'
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पहले ही मंडी में सब्जियों की खेप पहुंचने में परेशानी हो रही थी और अब पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने भी इस पर विपरीत प्रभाव डाला है. जिसकी वजह से सब्जियों की कीमत में भी इजाफा होने की संभावना बढ़ रही है.