नई दिल्ली:केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश को लेकर दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी इसे देश के सुप्रीम कोर्ट का अपमान बता रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता इस अध्यादेश का स्वागत कर रहे हैं. इसी बीच ईटीवी ने विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से बात की तो उन्होंने कहा कि यह फैसला दिल्ली की जनता के हित में है और भारतीय जनता पार्टी इसका स्वागत करती है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए भाजपा विधायक और दिल्ली के नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि मैं अध्यादेश का स्वागत करता हूं. मुझे उम्मीद है कि अरविंद केजरीवाल भविष्य में उपराज्यपाल और केंद्र सरकार के साथ बेहतर समन्वय रखते हुए दिल्ली के विकास पर ध्यान केंद्रित करने की भावना रखेंगे. उन्हें ओछी राजनीति करना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिस तरह की तानाशाही, बवाल और अराजकता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने दिखाई ऐसे में यह ऑर्डिनेंस बहुत अहम है. दिल्ली न सिर्फ भारत की राजधानी है बल्कि गौरव भी है, इसे बचाने के लिए यह बेहद जरूरी कदम है.
इसे भी पढ़ें:Modi Govt. Ordinance: दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने किया फैसले का स्वागत, कहा- केजरीवाल कर रहे थे मनमानी