दिल्ली

delhi

चीन से आए राजेश पुरोहित ने की दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर की तारीफ

By

Published : Apr 10, 2020, 8:28 PM IST

कोरोना वायरस महामारी के दौरान चीन से लौटे राजेश पुरोहित ने दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन क्वारंटीन सेंटर की तारीफ की है. राजेश पुरोहित ने कहा की यहां के डॉक्टर नर्स और सारे स्टाफ लोगों का अच्छे से देखभाल कर रहे हैं.

Rajesh Purohit from China praised Delhi Quarantine Center
राजेश पुरोहित ने की दिल्ली के क्वारंटीन सेंटर की तारीफ

नई दिल्लीः कोरोना वायरस महामारी के चलते पूरा देश इस समय लॉकडाउन झेलने को मजबूर है. वैश्विक महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार, पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मी और नर्स युद्धस्तर पर कार्य कर रहे हैं.

इसी बीच चीन से आए राजेश पुरोहित ने दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन क्वारंटीन सेंटर, डॉक्टर, सफाईकर्मी और सरकार की तारीफ की है. राजेश पुरोहित का कहना है कि जब उनको पता चला कि भारत में भी यह महामारी फैल चुकी है. तो वो अपने परिवार को लेकर बहुत चिंतित हो गए. फिर वह भारत आने का मन बना लिया.

राजेश पुरोहित को दिल्ली लौटते ही 14 दिनों के लिए दिल्ली एडमिनिस्ट्रेशन क्वारंटीन सेंटर में रखा गया. राजेश पुरोहित का कहना है कि यहां पर लोगों को कोई दिक्कत नहीं है. सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. क्वारंटीन सेंटर में रखे सभी लोगों का यहां के डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ अच्छे से देखभाल कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यह देखने के बाद वह भारत के लिए और अपने परिवार के लिए निश्चिंत हो गए हैं. राजेश ने सभी को शुक्रिया अदा किया. ज्ञात रहे कि देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी बढ़ रहे हैं. दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या 700 से ज्यादा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details