नई दिल्ली: राजधानी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपने साथ हुई छीना-झपटी की शिकायत करने पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स का एक ASI शिकायतकर्ता को ही धमका रहा था. जिसका वीडियो वायरल हो गया.
पैसेंजर को धमकाया
यात्री ने अब पूरे मामले की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो तेजी से वायरल हो गई, जिसके बाद उक्त अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. मामला बीती रात लगभग 8:30 बजे का है. जम्मू राजधानी से सफर कर रहे करण कौल नाम के यात्री से मोबाइल झपट कर एक बदमाश चलती ट्रेन से कूद गया था. पीड़ित ने जब गाड़ी में ही मौजूद आरपीएफ जवानों को मामला दर्ज करने के लिए कहा, तो उन्होंने उल्टा पैसेंजर को ही धमकाना शुरू कर दिया.