दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेलवे पुलिस ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपह्रत बच्चे को 48 घंटे में किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में पुलिस की रेलवे यूनिट ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपह्रत बच्चे को बरामद कर लिया है. इससे पहले 16 अगस्त को महिला का पांच वर्षीय बच्चे का अपहरण हो गया था.

Railway Police recovered kidnapped child
Railway Police recovered kidnapped child

By

Published : Aug 18, 2023, 11:00 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने मात्र 48 घंटों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपहरण किए गए बच्चे को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया कि 16 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ उड़ीसा के कटक के लिए ट्रेन पकड़ने का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान महिला को एहसास हुआ कि उसका पांच वर्षीट बेटा स्टेशन पर खो गया है.

महिला ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी, जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने जांच पड़ताल शुरू की. इसमें रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध को बच्चे को ले जाते हुए देखा गया. रेलवे पुलिस ने रेलवे कुली सहित जीआरपी, आरपीएफ एवं अन्य कर्मचारी ग्रुप में वीडियो को शेयर कर दिया. साथ ही तमाम रेलवे स्टेशन पर भी इसकी सूचना दे दी.

इसी दौरान शुक्रवार सुबह श्री शक्ति एक्सप्रेस से पुलिस ने विकास वर्मा (35) को बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार आरोपी विकास वर्मा यूपी के हाथरस का रहने वाला है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपी विकास काफी दिनों से बिजनेस में हुए नुकसान की वजह से कर्जे में डूबा हुआ था और चलती ट्रेन में छोटे छोटे सामान बेचने का काम करता था. 2014 में उसकी शादी हुई थी, जिससे उसे एक बच्चा भी है, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी बीवी, बच्चे से साथ अलग हो गई.

यह भी पढ़ें-Crime In Delhi: तिलक नगर में दो ऑटो लिफ्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई वाहन बरामद

बुधवार को जब उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महिला को तीन बच्चो के साथ देखा तो उसके मन में बच्चा चुराने का ख्याल आया. इसके बाद बच्चे को खाने की चीज दिलाने के बहाने से वह बच्चे को लेकर फरार हो गया. इसके बाद वह बच्चे को लेकर जम्मू के कटरा गया और वहां से नई दिल्ली आया, जिसके बाद वह अपने गांव निकलने वाला था. इसी दौरान वह पकड़ा गया. डीसीपी रेलवे अपूर्वा गुप्ता ने बताया की बच्चे के मिलने के बाद उसकी मां ने राहत की सांस ली. पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: वेस्ट जिला पुलिस ने शराब तस्करों को दबोचा, भारी मात्रा में शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details