दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चुनावी आहट के साथ शुरू हुई नए दलों की धमक, 347 सीटों पर लड़ेगी पूर्वांचल जनता पार्टी

चुनाव के नजदीक आते ही कई नई राजनीतिक पार्टियां भी दिखाई देती हैं. एक ऐसी ही पार्टी पूरी धमक के साथ सामने आई है, जिसका नाम है पूर्वांचल जनता पार्टी (सेकुलर).

लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला

By

Published : Mar 7, 2019, 4:33 AM IST

नई दिल्ली: प्रेस क्लब में बुधवार को पूर्वांचल जनता पार्टी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पार्टी ने ऐलान किया देश भर की 347 लोकसभा सीटों पर वह चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश चंद्र झा ने कहा कि हम मुख्यधारा की पार्टियों के विकल्प के रूप में सामने आए हैं. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश सिंह और पूर्वोत्तर तथा दक्षिण भारत के प्रभारी भी मौजूद थे.

लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला
दिल्ली से पूर्वांचली राजनीति के तौर पर पार्टी शुरू हुई है. अब पूरे देश में अपने विस्तार को लेकर प्रयास कर रही है. इसी क्रम में पार्टी की तरफ से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया गया है. सतीश चंद्र झा ने बताया कि पूर्वांचल जनता पार्टी सेकुलर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली आदि राज्यों में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

'स्थानीय समस्याओं पर करेंगे फोकस'
पार्टी के चुनावी मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने राष्ट्रीय संयोजक मुकेश कुमार से बातचीत की. इस सवाल पर कि पूर्वांचली राजनीति के नाम पर शुरू हुई पार्टी देशभर के अलग-अलग राज्यों के अलग अलग मुद्दों को कैसे छुएगी, मुकेश सिंह ने कहा कि हम सभी राज्यों में वहां की स्थानीय समस्याओं के मुद्दे पर अपना चुनाव फोकस करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details