नई दिल्ली:पंजाब के किसान सोमवार को फिर से जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे. दरअसल, पंजाब के किसान पानी के उचित वितरण एवं गेहूं और दालों के लिए बेहतर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मांग कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जंतर-मंतर पर पांच किसान यूनियन शामिल हुए, जो धरना प्रदर्शन कर रहें हैं. किसान यूनियन का कहना है कि सारा पानी राजस्थान और दिल्ली जा रहा है, पंजाबी के किसान क्या करेंगे. इसके आलावे केंद्र सरकार ने गेहूं और दालों के एमएसपी पर भी कुछ नहीं किया है.
प्रदर्शन में पंजाब के पांच किसान संघ शामिल:दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीकेयू राजेवाल, ऑल इंडिया किसान फेडरेशन, किसान संघर्ष कमेटी पंजाब, बीकेयू मनसा और आजाद किसान संघर्ष कमेटी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. पंजाब के सभी किसान फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को कानूनी गारंटी देने की मांग, किसानों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों का निस्तारण, सभी मुकदमों की वापसी, श्रमिकों के खिलाफ दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में दर्ज सभी मामलों को वापस लेने, फलों और सब्जियों के साथ सभी फसलों के सुनिश्चित बाजार, किसानों और खेत के लिए कुल कर्ज माफी सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.