दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल के निजी सचिव को सरकारी फ्लैट खाली करने का आदेश, सतर्कता निदेशालय ने बताया था नियमों के खिलाफ - केजरीवाल के निजी सचिव रामकुमार झा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रामकुमार झा से उनका फ्लैट वापस ले लिया गया है. दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने निजी सचिव को आवंटित फ्लैट की प्रक्रिया को नियमों के खिलाफ बताया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 12:39 PM IST

Updated : Aug 25, 2023, 1:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रामकुमार झा को दिए गए टाइप फोर फ्लैट के आवंटन को रद्द कर दिया गया है. लोक निर्माण विभाग ने यह आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने निजी सचिव को आवंटित फ्लैट की प्रक्रिया को नियमों के खिलाफ बताया था और जांच के आदेश दिए थे.

सतर्कता निदेशालय की जांच में पता चला था कि मुख्यमंत्री के निजी सचिव को टाइप 4 फ्लैट आवंटन कर अनुचित लाभ दिया गया. सतर्कता निदेशालय ने लोक निर्माण विभाग को फ्लैट का आवंटन रद्द करने के लिए पहले ही सिफारिश भेज दिया था. रामकुमार झा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा मैनेजमेंट के इंचार्ज हैं. इससे पहले वह दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में फेलो सदस्य मनोनीत किए गए थे. जहां से जुलाई महीने में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था.

आदेश की प्रति

बता दें कि पिछले महीने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने केजरीवाल सरकार में फेलोशिप के नाम पर नियुक्त किए गए 437 लोगों को नौकरी से निकलने का आदेश दिया था. उपराज्यपाल कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया था कि दिल्ली विधानसभा ने दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में विशेषज्ञ के रूप में नियुक्त किए गए फेलो और एसोसिएट्स की नियुक्ति नियमों के खिलाफ हुई है. इसमें संवैधानिक प्रावधानों का पालन नहीं किया गया. इन नियुक्तियों में शामिल अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव रामकुमार झा का नाम भी शामिल था. रामकुमार झा को अक्सर आम आदमी पार्टी के लिए खुलेआम प्रचार करते हुए देखा जा सकता है. अरविंद केजरीवाल के किसी भी सार्वजनिक समारोह में वहां के सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी में तैनात रहते हैं.

Last Updated : Aug 25, 2023, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details