दिल्ली

delhi

जामिया हिंसा: बिना इजाजत कैंपस में घुसी दिल्ली पुलिस- चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद

By

Published : Dec 15, 2019, 8:47 PM IST

जामिया मिलिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने कहा कि विश्वविद्यालय में पुलिस जबरन दाखिल हुई है.और दिल्ली पुलिस विश्वविधालय के आस-पास मुस्तैद नजर आ रहै है.फिर भी हालात नाजुक है.

etv bharat
कैंपस में घुसी दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली :जामिया मिलिया इस्लामिया में पिछले कई दिनों से सिटिजन अमेंडमेंट बिल को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं रविवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा एक मार्च निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. यह मार्च देर शाम उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया.

बिना इजाजत कैंपस में घुसी दिल्ली पुलिस.

कैंपस में जबरन घुसी दिल्ली पुलिस

वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने कहा कि विश्वविद्यालय में पुलिस जबरन दाखिल हुई है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस ने कैंपस में आने को लेकर कोई अनुमति नहीं मांगी थी. साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस ने छात्रों और कर्मचारियों को पीटा और उन्हें जबरन कैंपस छोड़ने के लिए मजबूर किया.

विश्वविधालय के आस-पास तनावपूर्ण

बता दें कि इस प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय में और उसके पास के इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details