नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में तहबाजारी धारकों की समस्याएं खत्म हो जाएंगी. निगम इसके लिए अलग नीति पर काम कर रहा है. नई नीति के लागू होने के बाद तहबाजारी धारकों को आसानी से लाइसेंस मिलेगा. इससे उन्हें निश्चित जगह मिल जाएगी और अतिक्रमण की समस्या खत्म हो जाएगी.
नॉर्थ MCD में खत्म होगी तहबाजारी की समस्या, देखें वीडियो नई नीति से खत्म होगी तहबाजारी की समस्या नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में तहबाजारी धारकों को कई परेशानियों का सामना वर्तमान समय में करना पड़ता है. जिसमें लाइसेंस प्राप्त करने से लेकर अन्य समस्याएं शामिल हैं. लेकिन अब इन सभी समस्याओं का समाधान जल्दी होने वाला है. दरअसल नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन योगेश वर्मा ने बताया कि तहबाजारी धारकों की समस्या को देखते हुए निगम अधिकारियों के द्वारा नई नीति बनाई जा रही है. जिसके बाद तहबाजारी की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. जिससे तहबाजारी लगाने वाले व्यापारियों की समस्याओं का समाधान होगा. ऑनलाइन लाइसेंस मिलने के साथ ही फीस भी ऑनलाइन जमा होगी. इस नई नीति की सहायता से तहबाजारी धारक अपनी जगह पर ही दुकान लगा पाएंगे. जिससे एंक्रोचमेंट की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैला रहीं विपक्षी पार्टियां- दुष्यंत गौतम
ये भी पढ़ें-तिमारपुर: जल बोर्ड के फ्लैटों में डेढ़ दर्जन गाड़ियों की बैटरी चोरी
तहबाजारी को लेकर नीति बना रही नॉर्थ MCD
नॉर्थ एमसीडी नेता सदन योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि निगम अधिकारी तहबाजारी को लेकर नई नीति बना रहे हैं. जिसके बाद ना सिर्फ तहबाजारी की समस्या खत्म होगी बल्कि एक्रोचमेंट की समस्या का भी समाधान होगा.