नई दिल्ली: जामिया में CAA और NRC के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चलाने की घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी सरकार पर उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के मंत्री लोगों को गोली चलाने के लिए उकसाएंगे तो यह सब मुमकिन है.
'बीजेपी के मंत्री गोली चलाने के लिए उकसाएंगे तो यह सब मुमकिन है' - ETV BHARAT
जामिया गोलीकांड की घटना को पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के मंत्री लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे तो ऐसा ही होगा.
साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि वह बताएं कि वे किसके साथ खड़े हैं, हिंसा के या अहिंसा के?
ट्वीट कर बीजेपी पर हमला
प्रियंका ने गुरुवार को ट्वीट कर ये बातें कही हैं. गोली चलाने वाले शख्स की फोटो के साथ उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जब बीजेपी के मंत्री और नेता लोगों को गोली मारने के लिए उकसाएंगे, भड़काऊ भाषण देंगे, तब यह सब होना मुमकिन है.' बता दें कि हाल ही के एक चुनावी रैली में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'देश के गद्दारों को, गोली मारो' के नारे लगवाए थे.