दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Atishi Accused LG: बिजली मंत्री आतिशी का LG पर आरोप, कहा- किसानों की फ्री बिजली बंद करने का आया प्रस्ताव

राजधानी की बिजली मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना पर आरोप लगाया है कि उन्होंने बिजली विभाग के अफसरों पर दबाव बनाकर वकीलों और किसानों को मिलने वाली फ्री बिजली सेवा को बंद करने का प्रस्ताव भेजवाया है.

Atishi got proposal to stop free electricity
Atishi got proposal to stop free electricity

By

Published : Mar 30, 2023, 5:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने एक बार फिर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के वकीलों और किसानों को मिलने वाली फ्री बिजली सेवा को बंद करने को लेकर उनके पास गुरुवार को प्रस्ताव आया है. इसके पीछे एलजी की साजिश है. उन्होंने कहा कि आज सुबह मुझे बिजली मंत्री होने के नाते बिजली विभाग से एक फाइल आई. इसमें प्रस्ताव दिया गया है कि दिल्ली के किसानों और वकीलों को मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी जाए.

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के किसानों और वकीलों को मुफ्त में बिजली देती है. उसे बंद करने का प्रस्ताव रखा गया है. इस फाइल को देखकर मैं बहुत अचंभित हूं. जब बिजली मंत्री ने कोई आदेश ही नहीं दिया तो यह प्रस्ताव आया कहां से?.

LG बना रहे दबाव:आतिशी ने कहा कि इस फाइल को लेकर जब पावर डिपार्टमेंट के अफसर बुलाए गए तब कहानी की असली वजह पता चली. अफसरों ने बताया कि एलजी और भाजपा द्वारा बहुत दबाव बनाया जा रहा है कि किसी न किसी तरह वकीलों और किसानों को मिलने वाली फ्री बिजली बंद कर दी जाए. आतिशी ने कहा कि भाजपा के नेता एलजी ऑफिस में बैठे रहते हैं और वहां से आदेश देते रहते हैं. यह प्रस्ताव एलजी के दबाव में बनाया गया है. हम एलजी से कहना चाहते हैं आप और भाजपा के लोग केजरीवाल से नफरत करते हैं. इतनी भी नफरत मत करो की आप वकील और किसानों के दुश्मन बन जाओ. उन्होंने बताया कि मुझसे कई किसानों और वकीलों ने फोन कर पूछा कि क्या मेरी बिजली सब्सिडी खत्म हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-DDA Budget Passed: डीडीए का 7643 करोड़ रुपए का बजट पास, हरित दिल्ली पर होगा काम

जब तक केजरीवाल, नहीं खत्म होगी सब्सिडी:बिजली मंत्री ने कहा कि जब तक दिल्ली में केजरीवाल सरकार है, तब तक एलजी कितनी भी साजिश कर लें, फ्री बिजली की सब्सिडी मिलती रहेगी. दिल्ली की जनता के हक के लिए केजरीवाल लड़ते रहेंगे. उन्होंने बताया कि दिल्ली में जब से केजरीवाल सरकार बनी है तब से किसानों को हमारी सरकार फ्री बिजली दे रही है. वहीं वकीलों को उनके चेंबर्स के लिए 200 से 400 यूनिट बिजली सब्सिडी मिलती है.

यह भी पढ़ें-Jasmine Shah Plea: डीडीसीडी के उपाध्यक्ष पद से हटाने के खिलाफ जैस्मीन शाह की याचिका पर सुनवाई टली, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details