नई दिल्ली: सर्दी का मौसम आने और हवा की गति कम होने से दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण पिछले पांच दिनों से बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो गुरुवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 389 दर्ज किया गया. बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के बाद ही लोगों को प्रदूषण से राहत मिलने के आसार हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह एनसीआर में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित रही. वहीं फरीदाबाद 378 एक्यूआई के साथ दूसरे और नोएडा 350 एक्यूआई के साथ तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा. इसके अलावा गाजियाबाद में एक्यूआई 342, गुरुग्राम में एक्यूआई 338 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 327 दर्ज किया गया.
दिल्ली एनसीआर में आज दो से छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं. हवा की गति धीमी और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण के कण आगे नहीं जा पा रहे हैं. 26 नवंबर से हवा की गति बढ़ाने की उम्मीद है, यदि हवा की गति बढ़ती है तो प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सकती है.