नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार से रुक-रुककर हो रही बारिश से प्रदूषण में कमी आ रही है, क्योंकि वातावरण का धूल नीचे बैठ रहा है. इससे लोगों को राहत मिली है. शनिवार सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 76 दर्ज किया गया, जबकि रविवार सुबह 63 दर्ज किया गया. प्रदूषण खत्म होने से सांसों को स्वच्छ हवा मिल रही है. रविवार को भी बारिश के आसार हैं. ऐसे में यदि वर्षा होती है तो प्रदूषण से मिली राहत आगे भी बरकरार रहेगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 76 था. 24 घंटे में प्रदूषण के स्तर में और गिरावट दर्ज की गई. रविवार सुबह दिल्ली का एक्यूआई 63 दर्ज किया गया. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स शॉप से नीचे संतोष जनक श्रेणी में बना हुआ है. सिर्फ दो स्टेशनों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से ऊपर है. इसमें शादीपुर एक्यूआई 189 और वजीरपुर का एक्यूआई 106 दर्ज किया गया.
इससे पहले जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश था. इस दौरान सड़कों पर वाहनों की संख्या बहुत कम थी. साथ ही वर्ष भी हुई थी जिसके कारण प्रदूषण धुल गया था. अब सितंबर में वर्षा के कारण लोगों को फिर राहत मिली है. इससे पहले दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से 200 के बीच में रहता था. कुछ स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से 300 के बीच में रहता था.
आज भी वर्षा का अनुमान प्रदूषण से रहेगी राहत
दिल्ली और एनसीआर में रविवार को भी वर्षा का अनुमान है. यदि इन इलाकों में वर्षा होती है तो हवा से प्रदूषण फिर धुल जाएगा. इससे लोगों को प्रदूषण से मिली राहत बरकरार रहेगी. बता दें कि दिल्ली की सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है. वाहनों से निकलने वाले धुएं औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले धुएं और जगह-जगह से उड़ने वाली धूल के कारण प्रदूषण होता है. प्रदूषण की रोकथाम दिल्ली सरकार 28 विभागों के साथ मिलकर विंटर एक्शन प्लान बना रही है. यह विंटर एक्शन प्लान 1 अक्टूबर से दिल्ली में लागू किया जाएगा. फिलहाल दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों के निर्माण बिक्री और भंडारण पर पहले से ही रोक लगा रखी है.