नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एनकाउंटर का दौर जारी है. आमतौर पर पहले स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीम एनकाउंटर करती थी, लेकिन अब जिलों की पुलिस भी एनकाउंटर कर रही है. पहले पुलिस के निशाने पर गैंगस्टर होते थे, लेकिन अब लुटेरे और डकैत निशाने पर है.
दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर को लेकर कोई विशेष आंकड़े तो जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन इस साल राजधानी दिल्ली में अब तक 50 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं. दिल्ली पुलिस की एलिट यूनिट स्पेशल सेल ने जुलाई महीने में करीब 12 एनकाउंटर किए हैं. इन एनकाउंटर की खास बात यह है कि स्पेशल सेल के निशाने पर ज्यादातर लुटेरे और डकैत हैं.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इन बदमाशों ने सरेंडर करने के बजाय पुलिस पर पहले गोली चलाई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों की मानें तो 16 जुलाई तक दिल्ली पुलिस ने 54 से ज्यादा ऐसे बदमाशों को पकड़ा था, जिनके ऊपर सेल्फ डिफेंस में गोली चलानी पड़ी, क्योंकि इन्होंने पहले पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की थी.
पढ़ें:शादी से मना करने पर घोंटा प्रेमिका का गला, साइकिल चलाकर दिल्ली से पहुंचा नोएडा
पुलिस अधिकारी बताते हैं कि ज्यादातर एनकाउंटर देर रात से लेकर सुबह में किए जाते हैंं, जिससे आम लोगों को कोई खतरा ना हो. मई और जून के महीने में लगे लॉकडाउन के कारण एनकाउंटर के मामले में भी कमी आई थी, क्योंकि इस समय पुलिस का पूरा ध्यान ऑक्सीजन की आपूर्ति और दवाइयों की कालाबाजारी रोकने पर था. अकेले अप्रैल महीने में 25 से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हुए थे, जबकि जुलाई महीने में अब तक 15 से ज्यादा एनकाउंटर हो चुके हैं.